परीक्षा प्रारूप

पूर्व-ज्ञान , मध्यज्ञान  एवं उत्तरज्ञान परीक्षा के नील-पत्र


पूर्व ज्ञान परीक्षा के सम्‍बन्‍ध में जानकारी एवं इसका नील-पत्र इस प्रकार है –पूर्व ज्ञान परीक्षा समय 1- सारणी के अनुसार दिनांक 17.05.2018 को पंजीयन एवं शिविर शुभारम्‍भ कार्यक्रम, चाय-अंतरात के उपरांत तथा भोजनवकाश से पूर्व आयोजित होगी।
2-पूर्व ज्ञान परीक्षा का पूर्णांक 100 होगा तथा समय 3 घंटे होगा।
3- प्रश्‍नपत्र-सह-उत्‍तरपुस्तिका परीक्षा उपरांत जमा की जानी है।
4-खण्‍ड-क में उच्‍चतर कक्षाओं के गद्य पाठों से 5 प्रश्‍न होंगे जिनके लिखित उत्‍तर देने हैं। प्रत्‍येक प्रश्‍न 3 अंक का है। इस प्रकार खण्‍ड-क 15 अंक
5-खण्‍ड-ख में उच्‍चतर कक्षाओं के पद्य पाठों से 5 प्रश्‍न होंगे जिनके लिखित उत्‍तर देने हैं। प्रत्‍येक प्रश्‍न 3 अंक का है। इस प्रकार खण्‍ड-क में 15 अंक पद्य पाठों से होंगे। इसके साथ ही पूरक पुस्तिकाओं से 2, 2, 1 इस प्रकार कुल 5 अंक के प्रश्‍न पूछे जायेंगे। इस प्रकार यह खण्‍ड 20 अंकों का होगा
4-खण्‍ड-ग में अभिव्‍यक्ति एवं माध्‍यम आधारित 5 प्रश्‍न 1-1 अंक के होंगे। इस प्रकार यह खण्‍ड 5 अंकों का होगा।
5-खण्‍ड घ में आलेख अथवा फीचर 5 अंक तथा पुस्‍तक-समीक्षा 5 अंक की होगी। इस प्रकार कुल 10 अंक होंगे।
6-खण्‍ड ड. में विभिन्‍न शैक्षिक अधिनियम, बाल-मनोविज्ञान, समावेशी शिक्षा, अधिगम सम्‍बन्‍धी समस्याएं, किशोरावस्‍था की समस्‍याएं आदि विषयों पर 5 प्रश्‍न होंगे । प्रत्‍येक प्रश्‍न 5 अंक का होगा । इस प्रकार कुल 25 अंक होंगे ।
7-खण्‍ड च में शिक्षाशास्त्रीय विषय, पैडागॉगी, शिक्षण अभिरुचि आदि से सम्‍बन्धित 5 प्रश्‍न होंगे । प्रत्‍येक प्रश्‍न 5 अंक का होगा । इस प्रकार कुल 25 अंक होंगे ।


Comments

Popular posts from this blog