केन्द्रीय विद्यालय संगठन, मुख्यालय, नई दिल्ली के दिशा-निर्देशों एवं भोपाल संभाग के अनुवर्ती निर्देशों के परिपालन तथा आंचलिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, ग्वालियर द्वारा उन्मुखीकृत स्नातकोत्तर शिक्षक (हिन्दी) सेवाकालीन प्रशिक्षण शिविर, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1 ग्वालियर में सभी यशस्वी प्रतिभागियों का स्वागत है। प्रथम चरण दिनांक 17.05.2018 से 28.05.2018 तक आयोजित है।
प्रशिक्षण स्थल केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक महत्व के लिए चर्चित ग्वालियर महानगर के रेलवे स्टेशन से मात्र 2 किमी दूरी पर है। यह आकाशवाणी केन्द्र ग्वालियर परिसर के ठीक बगल में हैं जहाँ प्रतिभागी सुविधाजनक तरीके से पहुंच सुनिश्चित कर सकते हैं। इस मार्ग पर ठहरने हेतु उत्तम आवास सुविधायुक्त होटल हैं , जहां पर्यटकों एवं विशिष्टजन की आवाजाही रहती है। केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1 ग्वालियर प्रशिक्षण स्थल की बेबसाइट से अधिक विवरण हेतु यहां क्लिक करें।
प्रतिभागियों हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश, पत्र द्वारा प्रेषित किये जा चुके हैं। कृपया उनका अनुपालन अपरिहार्य रूप से सुनिश्चित करें।
Wynn Las Vegas and Encore Resort Casino Set for
ReplyDeleteWynn 시흥 출장마사지 Resorts, Limited 수원 출장샵 (WYNN) -- (WYNN:NASDAQ) today announced that 영주 출장샵 it is now open for business 포천 출장안마 in the resort. 서귀포 출장마사지 The casino resort